IPL 2022: जब से IPL की शुरुआत हुई है, तभी से क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी है। IPL से बहुत से क्रिकेट खिलाड़ियों ने खूब पैसा कमाया है जिनमें एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वही इस रिपोर्ट में साल 2022 में होने वाले IPL की कुल 10 टीमों की कप्तानी कर रहे खिलाडियों की सैलरी के बारे में बतायेंगे। जिनकी सैलरी जानकर आप दंग रह जायेंगे।
इस साल KL Rahul को IPL 2022 में शामिल हुई नई टीम Lucknow Super Giants ने 17 करोड़ रूपये में खरीदा है। इस रकम के साथ Rahul IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पर खरीदे जाने वाले महंगे खिलाडी बन गये है।
राहुल ने आईपीएल में अब तक 94 मैचों में 47.43 की औसत और 136.37 की स्ट्राइक रेट से 3273 रन बनाए हैं। Rahul ने IPL में अभी तक 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाएं है। इस दौरान उन्होंने अब तक 282 चौके और 134 छक्के लगाए हैं। इसी के साथ Rahul पिछले दो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर भी रहे है।
Rohit Sharma मुंबई इंडियंस के कप्तान है। उन्होंने मुंबई को कुल 5 बार ख़िताब जिताया है। जिस वजह से उनके पिछले रिकार्ड को देखते हुए इस साल भी मुंबई ने रोहित को कुल 16 करोड़ में खरीदा है।
Rohit Sharma ने अब तक 213 मैचों में 31.17 की औसत और 130.39 की स्ट्राइक रेट से 5611 रन बनाए हैं। रोहित ने IPL में अभी तक 1 शतक और 40 अर्धशतक लगाएं है। इस दौरान उन्होंने अब तक 491 चौके और 227 छक्के लगाए हैं।
पंजाब टीम से राहुल के हट जाने के बाद इस साल पंजाब ने Mayank Aggarwal को अपना नया कप्तान बनाया है। मयंक आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और उन्होंने पंजाब के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है। वहीं इस साल पंजाब ने मयंक को 12 करोड़ रुपयों की मोटी धनराशी देकर खरीदा है।
मयंक के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 100 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने कुल 2131 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े हैं। जबकि 85 छक्के और 203 चौके भी लगाए है। पिछले दो सालों से मयंक ने IPL में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका रिजल्ट उन्हें कप्तान बनने के तौर पर मिला है। बता दे कि मयंक ने साल 2021 के IPL सीजन में कुल 12 मैचों में कुल 441 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।
यह भी पढ़े: स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को इस साल टीम ने 14 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। संजू सैमसन ने अब तक IPL में कुल 121 मैचों की कुल 117 इनिंग्स खेली है, जिसमें उन्होंने 3 शतक की मदद से कुल 3068 रन बनाए है। संजू सैमसन काफी सालों से Rajasthan Royals टीम के कप्तान है और इस दौरान उन्होंने टीम को कई अहम मैच जिताएं है।
Sunrisers Hyderabad के कप्तान केन को इस साल हैदराबाद की टीम ने कुल 14 करोड़ की मोटी धनराशी देकर ख़रीदा है।
केन के आईपीएल करियर की बात करे तो Kane Williamson ने अब तक कुल 63 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 1885 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक भी लगाए है।
चेन्नई की टीम से काफी सालों से ओपनर के रूप में खेलते आ रहे दक्षिण अफ़्रीका की टीम के बेहतरीन बल्लेबाज faf du plessis को इस साल बेंगलुरु टीम ने अपना कप्तान बनाया है। हालांकि अभी तक इस टीम की कप्तानी विराट kohli करते हुए आ रहे थे। लेकिन कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद Royal Challengers Bangalore की टीम ने फाफ को अपना कप्तान बनाया है। इस साल फाफ को खरीदने के लिए Bangalore की टीम ने कुल 7 करोड़ रूपये खर्च किये है।
faf du plessis के आईपीएल करियर की बात करे तो faf du plessis ने अभी तक कुल 100 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 2935 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक भी लगाए है।
IPL 2022 की सभी 10 टीमों के Head coach और उनकी Salary के ...