IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्सके तेज गेंदबाज पैट कमिन्स कूल्हे की चोट के कारण आईपीएल के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कमिंस के कूल्हे में हल्की चोट आई है जिसके चलते अब वह सीजन के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। चोट से उबरने के लिये वह स्वदेश लौटेंगे। आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिन्स राष्ट्रीय टीम के अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए सिडनी लौट रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान, जिन्हें केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में लिया था, अगले महीने श्रीलंका के दौरे से पहले अपने के लिए सिडनी लौटेंगे। हालांकि इस मामले पर केकेआर की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दें कि केकेआर 12 मैचों में सिर्फ 10 अंक के साथ एलिमिनेशन की कगार पर है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शेष दो मैच जीतने होंगे और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भरोसा करना होगा।
कमिंस ने इस आईपीएल सीज़न में केवल पांच मैच खेले और 17.0 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से 63 रन बनाए। सबसे यादगार उनकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में नाबाद 56 रन की तूफानी पारी थी - आईपीएल के इतिहास में संयुक्त सर्वोच्च अर्धशतक। कमिंस ने एमसीए पुणे की पिच पर 373.33 के स्ट्राइक रेट से चार चौकों और छह छक्कों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की।
IPL 2022: RCB के मुकाबले Rajasthan Royals का पलड़ा है बहुत भारी, दोनों ...
IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा इतना भव्य Final मैच, PM ...
IPL 2022: Final मैच की वजह से महंगे हुए अहमदाबाद के होटल, तो ...
RR vs RCB Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more