IPL 2022: आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। वहीं, ऐसे में आज दोनों ही टीमों के फैन्स के बीच इस मैच को लेकर बहुत ही उत्सुकता और जोश देखने को मिल रहा है। दरअसल, आज एक तरफ धोनी और दूसरी तरफ कोहली है, जिसके कारण आज का मैच बहुत खास भी होने वाला है। वहीं, आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी T20 क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच सकते है।
एमएस धोनी कप्तान के रूप में एक बहुत ही बड़ा रिकार्ड दर्ज करने की कगार पर खड़े हैं। दरअसल, एमएस धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6000 रन बनाने से केवल 6 रन दूर है। यही नहीं, अगर वे इन रनों को बना लेते है, तो वे टी 20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6000 रन बनाने वाले दुसरे कप्तान बना जायेंगे। हालांकि, धोनी से पहले इस स्थान पर सिर्फ विराट कोहली का नाम दर्ज है।
दूसरी तरफ, आपको बता दें कि आईपीएल में लगातार हार के बाद रवींद्र जडेजा ने इस सीजन के बीच में ही अपने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद एकबार फिर से यह जिम्मेदारी एमएस धोनी के कंधो पर सौंपी गयी है।
अगर धोनी के T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान करियर की बात की जाये तो धोनी ने 301 मैचों की 185 पारियों में 38.67 की औसत से 5994 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। जबकि, कोहली ने 190 मैचों की 185 पारियों में 5 शतक और 48 अर्द्धशतक के साथ 43.29 की औसत से 6451 रन बनाए है और इसी के साथ सूची में सबसे आगे हैं।
कोहली और धोनी के बाद टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित अब तक 31.05 की औसत से 4721 रन बना चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इस रिकार्ड को हासिल कर पायेंगे।
IPL 2022: इस सीजन में इन 4 खिलाड़ियों के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी!, ...
kohli Viral Video: विराट कोहली ने शुभमन गिल को Undertaker के अंदाज में ...
IPL 2022: RCB के क्रिकेट निदेशक Mike Hesson ने बताया, किसी तरह विराट ...