IPL 2022: बीते दिन आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमे सीएसके ने डीसी को 91 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। वहीं, सीएसके की इस जीत के बाद से फैन्स की सोयी हुई उम्मीदें भी जाग गयी है। दरअसल, अगर सीएसके अपने बाकी बचे मैच में भी इसी तरह से जीत दर्ज कर लेती है, तो उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बढ़ जायेगीं। दूसरी तरफ कल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 8 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेलकर T20 क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया।
एमएस धोनी बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये है। यही नहीं, इन रनों के साथ वे टी 20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6000 रन बनाने वाले दूसरे कप्तान भी बन गये है। बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली का नाम दर्ज है।
दूसरी तरफ, आपको बता दें कि आईपीएल में लगातार हार के बाद रवींद्र जडेजा ने इस सीजन के बीच में ही अपने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद एकबार फिर से यह जिम्मेदारी एमएस धोनी के कंधो पर सौंपी गयी है।
अगर धोनी के T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान करियर की बात की जाये तो धोनी ने 303 मैचों की 187 पारियों में कुल 6017 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। जबकि, कोहली ने 191 मैचों की 186 पारियों में 5 शतक और 48 अर्द्धशतक के साथ 43.29 की औसत से 6451 रन बनाए है और इसी के साथ सूची में सबसे आगे हैं।
कोहली और धोनी के बाद टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित अब तक 31.05 की औसत से 4721 रन बना चुके हैं। हालांकि, रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले कप्तान है, जिन्होंने अपनी टीम को कुल 5 खिताब जिताएं है।
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की एक और हार के साथ टूट जाएगी प्लेऑफ ...
CSK new Captain 2022: धोनी की कप्तानी से हटने के बाद सुरेश रैना ...
IPL Mega Auction LIVE Updates: KKR और Hyderabad की Teams पहले दिन रही ...