IPL 2022: इस सीजन के 45वें मैच में लखनऊ ने दिल्ली को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 6 रन से मात देते हुए जीत दर्ज की। वहीं, जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर मैच का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, यह जुर्माना उन पर IPL नियमों का उल्लंघन के कारण लगाया गया है।
मैच के बाद IPL की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पृथ्वी शॉ पर जो यह जुर्माना लगाया गया है, वह IPL आचार संहिता के अनुच्छेंद 2.2 के तहत लेवल 1 के अंतर्गत लगाया गया है। वहीं, पृथ्वी शॉ ने भी इस जुर्माने पर कुछ न बोलते हुए अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
आपको बता दें कि लेवल-1 के तहत खिलाड़ी पर जुर्माना या सजा तब सुनाया जाता है, जब वह विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के खिलाफ किसी प्रकार का इशारा करता है। या उनके लिए कोई अभद्र शब्द का प्रयोग करता है। हालांकि, पृथ्वी शॉ ने किस विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के साथ गलत व्यवहार किया, इसका खुलासा IPL ने अपनी जारी बयान में नहीं किया है। दूसरी ओर, कल के मैच में पृथ्वी शॉ अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ ख़ास नही कर सके और 7 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये।