RR vs RCB Qualifier 2: गुजरात स्थित अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ऐसे में इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों के दर्शकों के बीच काफी उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिल रहा है और ख़ास बात तो यह है कि इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
वहीं, आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, क्योंकि यहीं वो मैच है, जो फ़ाइनल मैच में दूसरी कौन सी टीम जाएगी, यह तय करेगा। जिसके चलते आज दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है। जिसके चलते दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
इस आईपीएल सीजन में दोनों टीमों की बल्लेबाजी की बात करें, तो राजस्थान का पलड़ा आरसीबी के मुकाबले बहुत ज्यादा भारी है। दरअसल, राजस्थान के ओपनर जॉस बटलर और संजू सैमसन की बल्लेबाजी इस आईपीएल सीजन में बहुत ही दमदार रही है। जबकि आरसीबी की तरफ से इस सीजन में कोई भी ऐसा बल्लेबाज अभी तक 500 रन का आंकड़ा नही छू पाया है।
शतकों के मामले में राजस्थान की Team इस सीजन सबसे ज्यादा आगे रही है। दरअसल, राजस्थान के खिलाड़ी जोस बटलर ने इस सीजन कुल 3 शतक लगाए हैं, जबकि आरसीबी की तरफ से केवल एक ही शतक लगा है, जो कि पिछले मैच में रजत पाटीदार ने लगाया था।
वहीं, दोनों टीमों की फील्डिंग की बात की जाए, तो राजस्थान की फील्डिंग आरसीबी के मुकाबले इस सीजन ज्यादा दमदार रही है। जिसके चलते राजस्थान की टीम को आज के मैच में फायदा मिल सकता है।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। जहां राजस्थान की Team 123 छक्कों के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद है, तो आरसीबी की टीम 95 छक्कों के साथ लिस्ट में नौवें पायदान पर मौजूद है।
वहीं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजस्थान ने अब तक 1 आईपीएल का खिताब अपने नाम दर्ज किया हुआ है, जबकि आरसीबी ने आज तक एक भी खिताब नहीं जीता हुआ। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम पर इस बार आईपीएल खिताब जीतने का बहुत ज्यादा प्रेशर है, ऐसे में पिछले कही आईपीएल सीजन में देखा गया है कि आरसीबी की टीम ज्यादा दबाव झेलने में नाकाम रही, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
IPL Media Rights ने तोड़े सारे Record, Pakistan के रक्षा बजट को दे ...
IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे महंगा League, हर मैच से BCCI को ...
Sports News: Hardik Pandya ने अफ्रीकी खिलाड़ी David Miller को दी सबसे अलग ...
Shreyas Iyer New Car: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खरीदी Mercedes-AMG G63, ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more