IPL 2022: आईपीएल के हर सीजन में खिलाड़ियों के साथ-साथ एक व्यक्ति की चर्चा भी हमेशा होती है और वह व्यक्ति कोई और नही, बल्कि कैमरामैन होता है। दरअसल, कैमरामैन आईपीएल के मैचों में कभी कभी कुछ पल ऐसे कवर कर लेते है, जिनके सामने आने के बाद उस मैच से ज्यादा चर्चा उस कवर की गयी तस्वीरें या वीडियो की हो जाती है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण आरसीबी और सीएसके के बीच 4 मई को हुए मैच का है, जब एक लड़की का अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज कर देने वाली वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया था।
वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव मैच के दौरान एक कैमरामैन ने एक लड़की पर पूरा फोकस डाला हुआ है। ऐसे में स्टैंड में बैठा कोई शख्स कैमरामैन के फोकस किये गये पल की वीडियो बना लेता है। यही कारण है कि कई सीजन में कुछ लड़कियां जिन्हें हम मिस्ट्री गर्ल के नाम से जानते है, इन सभी के पीछे कैमरामैन का सबसे बड़ा योगदान होता है।
Cameraman is having all the fun #MIvsDC pic.twitter.com/Td9mLr1a5M
— Kaala Safed Ghoda (@BnW_Ghoda) May 21, 2022
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही यह वीडियो मुंबई और दिल्ली के बीच हुए मैच का बताया जा रहा है। वहीं, जब से यह वीडियो सामने आया है, तभी से लोग सोशल मीडिया पर अजब-गजब रिएक्शन दे रहे है और इसके साथ ही इस सीजन में कई लड़कियों की तस्वीरें भी वायरल हो गई।
वहीं, आपको बता दें कि इस बार के IPL में कैमरामैन की तब सारी हदें पार हो गई, जब कैमरामैन ने एक कपल को किस करते हुए बीच मैच में लाइव कर दिया था। ये घटना 2 अप्रैल के दिन दिल्ली-गुजरात मैच के दौरान की थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
IPL Media Rights ने तोड़े सारे Record, Pakistan के रक्षा बजट को दे ...
IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे महंगा League, हर मैच से BCCI को ...
Sports News: Hardik Pandya ने अफ्रीकी खिलाड़ी David Miller को दी सबसे अलग ...
Shreyas Iyer New Car: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खरीदी Mercedes-AMG G63, ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more