दूसरी ओर इस सीजन में टॉप प्रदर्शन करने वाली राजस्थान को फाइनल मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर धकेलने वाली गुजरात की तरफ से इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इस ख़िताब को अपनी टीम की झोली में ड़ाल दिया। Hardik ने इस मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही 34 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली।
वहीं, इस मैच के कुछ ही घंटो बाद सीएसके के इन्स्टाग्राम अकाउंट से मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना की एक फोटो शेयर की गयी, जिसके बाद से इस बात का अंदाजा लगाया जाना शुरू हो चुका है कि रैना अगले सीजन में सीएसके का हिस्सा हो सकते है। इस फोटो को डालने के साथ ही सीएसके रैना द्वारा खेली गयी पारी को याद करते हुए कैप्शन भी दिया है।
View this post on Instagram
ऐसे में इस आईपीएल सीजन की समाप्ति के कुछ घंटों के भीतर ही सीएसके ने अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना को फिर से याद किया है। दरअसल, आज ही के दिन साल 2014 में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) की तरफ से खेलते हुए सुरेश रैना ने आईपीएल और अपने करियर की सबसे तेज और यादगार पारी खेली थी। जिसमें रैना ने 25 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए पंजाब की हालत खराब कर दी थी। हालांकि, सीएसके इस मैच में हार गयी थी।
वहीं, जब से सीएसके ने यह फोटो शेयर किया है, तभी से लोगों ने एक बार फिर Suresh रैना को टीम में वापिसी करने और उन्हें Miss करने का कमेन्ट करते हुए टीम के मैनेजमेंट पर गुस्सा उतरना शुरू कर दिया। दरअसल, इस सीजन में सीएसके ने रैना को रिटेन नही किया था, ऐसे में जब उनके नाम की बोली लगी, तो किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में रूचि नही दिखाई, जिसके बाद रैना इस सीजन अन्सोल्ड रह गये थे और फिर एकबार ऐसा हुआ कि रैना के बिना सीएसके प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गयी।
IPL Media Rights ने तोड़े सारे Record, Pakistan के रक्षा बजट को दे ...
IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे महंगा League, हर मैच से BCCI को ...
Sports News: Hardik Pandya ने अफ्रीकी खिलाड़ी David Miller को दी सबसे अलग ...
Shreyas Iyer New Car: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खरीदी Mercedes-AMG G63, ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more