IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई सामने है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस हफ्ते भारत आ रहे हैं। इसके साथ ही वो गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान एमएस धोनी और बेन स्टोक्स चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरु करेंगे। पिछले साल आईपीएल नीलामी में सीएसके ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

इस हफ्ते CSK से जुड़ेंगे बेन स्टोक्स 

वहीं, बेन स्टोक्स को धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। धोनी ने  अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा की है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अगले सीजन नहीं खेलेंगे। स्टोक्स एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की अगुवाई बेहतरीन तरीके से की है और कप्तानी के दौरान टीम को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में सीएसके को भी स्टोक्स से काफी उम्मीदें हैं। 

पिछले साल चोट लगाने के कारण  बेन स्टोक्स आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन इस सीजन वो सीएसके के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्सुक होंगे। स्टोक्स ने अभी तक कुल 43 आईपीएल मैच खेलें हैं, जिसमें 920 रन बनाए और 28 विकेट अपने नाम किए हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और  चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा।