GT vs CSK highlights: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में धोनी की सेना ने हार्दिक पाण्ड्या की टीम गुजरात टाइटंस को पहली बार हराते हुए फाइनल में सीधे प्रवेश किया। वहीं, पहले क्वालिफायर मुकाबले में हारने वाली गुजरात की टीम अब दूसरे एलिमिनेटर मैच (LSG vs MI) में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ फाइनल में प्रवेश करने के लिए खेलेगी।
दसवीं बार फाइनल में चेन्नई
चेन्नई के लिए यह जीत इस वजह से भी मायने रखती है, क्योंकि दो साल बाद सीएसके फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। टीम आखिरी बार साल 2021 में फाइनल में पहुंची थी। पिछले 2 सालों से टीम का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा था। हालांकि, इस बार गुजरात जैसी मजबूत टीम को मात देते हुए सीएसके ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा किंग क्यों कहा जाता है।
धोनी ने जीता फैंस का दिल
धोनी की अगुआई में सीएसके की टीम दसवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। आईपीएल के 16वें सीजन में दसवीं बार फाइनल में प्रवेश वाली टीम सीएसके सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाली टीम भी है। सीएसके के फाइनल में पहुंचने के बाद से ही धोनी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। जिसकी वजह यह है कि इस मैच में धोनी की सूझबूझ भरी कप्तानी की वजह से गुजरात की मुट्ठी से यह मैच रेत की वजह से फिसल गया। हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान के लिए खासतौर से फील्डिंग सेट करना इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित रहा।
ऋतुराज गायकवाड ने खेली बेहतरीन पारी
इस मुकाबले की बात करें, तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह से सीएसके इस मैच को 15 रन से जीतने में कामयाब रही।