IPL Match 2023, CSK vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन में आज (रविवार) इस सीजन का 61वां और दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। चेन्नई के स्टेडियम में होने वाला यह मैच एमएस धोनी के लिए काफी खास रहने वाला है।
आखिरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेल सकते है धोनी
जिसकी वजह यह है कि चेन्नई के स्टेडियम में होने वाला यह मैच इस सीजन में यहां खेले जाने वाला आखिरी मैच है। चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर खास तैयारियां भी चल रही है। जिसका कारण यह है कि यह एमएस धोनी का आखिरी घरेलू मैच भी माना जा रहा है।
साल 2022 में धोनी ने एक बार इस बात का जिक्र किया था कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही खेलेंगे। ऐसे में धोनी को उनके घरेलू मैदान पर खेलता हुआ देखने के लिए स्टेडियम में भारी तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारी तादाद में पहुंच सकते है फैंस
41 साल के धोनी का यह आखिरी सीजन माना जा रहा है। ऐसे में इस मैच से पहले धोनी के सन्यास को लेकर एकबार फिर चर्चा तेज हो गई है। धोनी का अपने घरेलू मैदान पर प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। शुरुआत से ही इस मैदान पर धोनी को खासतौर से बहुत प्यार और सपोर्ट मिला है। जिसके चलते आज का मैच धोनी के आईपीएल करियर के सबसे खास मैच में से एक होने वाला है।