CSK vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम ने गुजरात की टीम को 15 रन से हराते हुए 2 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही इस जीत के साथ चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ अपना खाता भी खोला। पहले क्वालिफायर मुकाबले में धोनी की टीम ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही धोनी की सूझबूझ भरी कप्तानी ने इस प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए। जहां सीएसके जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ इस मैच में मिली हार के बाद अब गुजरात को फाइनल में प्रवेश करने के लिए एक और मौका मिलेगा। गुजरात का अगला मुकाबला दूसरे एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ होगा। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी। वह 28 तारीख को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।
दीपक चाहर ने की मांकडिंग करने की कोशिश
इस मैच में कई हैरतअंगेज कैच देखने को मिले। इसके साथ ही इस मैच में एक पल ऐसा भी आया। जब अपनी टीम के खिलाड़ी की हरकत को देखकर खुद धोनी एक पल के लिए हंसने लगे, लेकिन फिर काफी नाराज भी दिखाई दिए। दरअसल, दूसरी पारी के 14वें ओवर में दीपक चाहर गेंद डालने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने इनफॉर्म बल्लेबाज शुभ्मन गिल को कैच आउट करा दिया। जिसके बाद धोनी की टीम ने इस मैच में वापिसी कर ली। हालांकि, इसके बाद नॉन स्ट्राइकर पर खड़े विजय शंकर को दीपक चहर ने मांकडिंग करने की कोशिश की। इस दौरान दीपक ने विजय शंकर को वार्निंग देकर छोड़ दिया।
धोनी का रिएक्शन हुआ वायरल
इस दृश्य को देखने के बाद विजय शंकर हंसने लगे। शंकर और दीपक चाहर को हंसता हुए देखकर विकेट के पीछे खड़े धोनी भी एक पल के लिए मुस्कुराए, लेकिन वे इसके बाद वे अपना सिर हिलाने लगे। धोनी के रिएक्शन को देखकर लग रहा था कि वे दीपक द्वारा मांकडिंग करने की कोशिश से नाराज हो। धोनी का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
The reaction from Dhoni when Deepak Chahar tried to run-out Vijay Shankar in non-striker end. pic.twitter.com/JONVlgCu1m
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2023
फाइनल में दसवीं बार पहुंची चेन्नई
चेन्नई दो साल बाद फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। ऐसे में टीम एकबार फिर फ़ाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना 5वां खिताब जितना चाहेंगी। टीम ने अपना चौथा खिताब आखिरी बार साल 2021 में कोलकाता के खिलाफ जीता था। पिछले 2 सालों से सामान्य प्रदर्शन करने वाली सीएसके ने इस बार बेहतरीन कमबैक किया है।