IPL 2023 Eliminator LSG vs MI : आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 23 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा बतौर कप्तान आमने-सामने होने वाले है। अगर इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो अच्छी लय में नजर आ रही है। लेकिन लीग के दौरान लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लग गया था। क्योंकि टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

अगर पिछले सीज़न के एलिमिनेटर के आंकड़े को देखा जाए तो आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई की टीम लखनऊ पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, पिछले सीजन में लखनऊ की टीम आरसीबी के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ के एलिमिनेटर मैच के इस आंकड़े को देख यही लग रहा है कि मुंबई इंडियंस आज के मैच में जीत दर्ज कर सकती है। 

मैच डिटेल्स (LSG vs MI Match Details)

Match : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस 

Date & Time : 24 मई और शाम 7.30 बजे

Venue : एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई 

Live streaming : जियो सिनेमा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

Read More : आईपीएल फाइनल की टिकट बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग