IPL 2023, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Qualifier 2: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज (26 मई) इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले के जरिए एकबार आमने-सामने होने वाले है। 

ऐसे में इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी फिर उत्सुक भी दिखाई भी दे रहे है। सोशल मीडिया पर यह मैच अभी से ही ट्रेंड कर रहा है।जिसकी वजह यह है कि यह मैच फाइनल ‘करो या मरो’ वाला है। जिसके तहत जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

पिछले मैच में कैसा रहा रिकार्ड 

दोनों टीमों के पिछले मैच की बात की जाए तो इस मामले में मुंबई इंडियंस का कॉन्फिडेंस गुजरात के मुकाबले जरूर ज्यादा होगा। जिसका कारण यह है कि पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की थी। 

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) ; हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 3 ही मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए मुकाबलों में 2 मैच मुंबई की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि गुजरात की टीम को एक मैच में जीत नसीब हुई है। ऐसे में मुंबई का पलड़ा गुजरात पर भारी रहा है। हालांकि, इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, जिसमे दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही। 

मैच डिटेल्स

Match : मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

Date & Time : 26 मई और शाम 7.30 बजे

Venue :  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 

Live streaming : जियो सिनेमा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय.