IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए है। इस सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमे खिताब दर्ज करने के लिए मेहनत करते हुए भी दिख रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 

केएल राहुल ने शेयर की वीडियो 

वहीं, सीजन की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वे जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तीसरे मैच में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखेने को मिलने वाली है

जिम में बहाया जमकर पसीना 

शेयर की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल जिम में तरह-तरह की एक्सरसाइज कर रहे है। इसके साथ ही वेट लिफ्टिंग भी करते हुए देखे जा सकते है। राहुल की कप्तानी में पिछले सीजन लखनऊ  की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, पिछले सीजन टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। ऐसे में केएल राहुल इस सीजन का खिताब जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है। यही वजह है कि केएल राहुल आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे है। 

राहुल के आईपीएल आंकड़े दमदार 

राहुल का आईपीएल करियर अबतक काफी शानदार रहा है। केएल राहुल आईपीएल में कुल 109 मैचों की सौ इनिंग्स खेले है। जिसमे उन्होंने 48 की औसत से कुल 3889 रन बनाए है। इस दौरान राहुल ने 4 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हुए है। ऐसे में लखनऊ की टीम को राहुल के अच्छे प्रदर्शन को लेकर काफी उम्मीदें लगी हुई है।