IPL 2023: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही जहां एकतरफ लखनऊ सुपर जायंट्स बाहर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के फाइनल में जाने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार (26 मई) को मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी। वह 28 मई को सीएसके के खिलाफ इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेलेगी। 

बल्लेबाजों ने किया बेहद खराब प्रदर्शन 

लखनऊ की इस शर्मनाक हार के बाद टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह यह है कि मुंबई से मिले 183 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 101 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका। जिसकी वजह यह रही कि टीम को 81 रन के एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2023: मुंबई इंडियंस की आसान जीत के बाद भड़के LSG फैंस, मैच को फिक्स बताकर शेयर किए Memes

हार के बाद कोहली फैंस के निशाने पर आए नवीन उल-हक

लखनऊ की इस हार के बाद एकबार फिर कोहली के फैंस ने एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक और LSG की टीम को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, गुजरात के खिलाफ आरसीबी को लीग स्टेज के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में नवीन उल-हक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस हार के तुरंत बाद एक स्टोरी डाली थी, जिसे आरसीबी की हार से जोड़ते हुए देखा गया था।

आरसीबी टीम को मिली हार पर चिढ़ाने के लिए आरसीबी फैंस ने नवीन उल-हक की जमकर आलोचना भी की थी। हालांकि, मुंबई के खिलाफ लखनऊ की इस हार के बाद एकबार फिर इस लड़ाई को हवा मिल गई और कोहली के फैंस लखनऊ की इस हार पर टीम पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे है। यह मीम्स नवीन उल हक की फोटो और आम के साथ को जोड़ते हुए बनाए जा रहे है। दरअसल, एक मैच में जब कोहली जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, तो नवीन उल हक ने आम के फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किये थे। जिसे लेकर कोहली के फैंस भी अब आम की फोटो शेयर कर नवीन उल हक का मजाक बना रहे है।