Virat Kohli and Mohammed Siraj Emotional: आईपीएल 2023 का आखिरी लीग स्टेज बेहद ही शानदार रहा। इस आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देते हुए आरसीबी फैंस का कप जीतने का सपना तोड़ दिया। इस मैच में एकबार फिर एक ही मुकाबले में दो शतक देखने को मिले। जहां एक शतक विराट कोहली ने पहली पारी के दौरान जड़ा। वहीं, दूसरा शतक लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगाया।
शुभमन गिल ने इस मकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। गिल ने इस सीजन में बैक-टू बैक शतक लगाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला प्लेऑफ का पहला मैच बेहद ही दिलचस्प रहने वाला है।
हार के बाद भावुक हुए आरसीबी के फैंस
इस मुकाबले में मिली हार के चलते आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। जबकि मुंबई का प्लेऑफ में चौथी टीम के तौर पर खेलना तय हो गया है। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस समेत मौहम्मद सिराज और विराट कोहली काफी भावुक दिखाई दिए। डग आउट में बैठे कोहली शुभमन के मैच जिताऊ छक्के के बाद काफी निराश दिखाई दिए और इस दौरान उनकी आंखे भी नम हो गई।
कोहली को एकबार फिर इमोशनल होता देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए। जिसकी वजह यह है कि आईपीएल के 15 सीजन पूरे हो चुके है। हालांकि, सितारों से सजी टीम आरसीबी अपने 16वें सीजन में भी कप जीतने से नाकाम रही।
हार के बावजूद कोहली ने रचा इतिहास
कोहली ने इस मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ते हुए 101 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली क्रिस गेल को पछाड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा (7) शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।