IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। वहीं, इससे पहले सीएसके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कप्तान एमएस धोनी एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। दरअसल, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में धमाल मचाने वाले धोनी इस सीजन मे गेंदबाजी के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाते हुए दिख सकते हैं। जिसकी वजह यह है कि शेयर की गई इस वीडियो में धोनी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी को प्रेक्टिस के दौरान  गेंदबाजी करते हुए देखकर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)


धोनी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है फैंस 

धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम दर्ज कर चुकी है। जबकि इस बार का सीजन धोनी का आखिरी सीजन भी माना जा रहा है। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी इस आखिरी सीजन का खिताब जीतकर शानदार समापन करना चाहेंगे। धोनी की यह वीडियो विरोधी टीम के लिए भी एक बड़ा अलर्ट है। धोनी के सन्यास को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन एम एस धोनी को एक बार फिर मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। 

‘माही लव यू’ कमेंट कर जताया प्यार 

धोनी क्रिकेट के मैदान पर यूं खेलते हुए आखिरी आईपीएल सीजन में ही नजर आए थे। इसके बाद धोनी क्रिकेट की किसी फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं दिखे। लगभग सालभर के बाद धोनी को यूं मैदान पर बल्लेबाजी करने के साथ ही गेंदबाजी करता हुआ देखकर फैंस काफी खुश है। फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं। इसके साथ ही फैंस ने कमेंट में ‘माही लव यू’ और ‘ क्रिकेट मतलब धोनी’ जैसे कमेंट भी किए है।