PBKS vs KKR, IPL 2023 : मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टडियम में आज आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने (Shreyas Iyer Injury) के कारण केकेआर टीम की कप्तानी नीतीश राणा (Nitish Rana) के हाथों में सौंपी गई है।
ऐसे में केकेआर टीम और फैंस की राणा की कप्तानी और प्रदर्शन पर खास तौर पर नजरें टिकी होगी। दूसरी ओर, इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है। जिसके कारण पंजाब किंग्स की टीम भी धवन के अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी।
PBKS vs KKR: आमने-सामने के रिकार्ड
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड (PBKS vs KKR Head to Head Records) की बात करें, तो दोनों टीमों आईपीएल में अबतक कुल 30 मुकाबले आमने-सामने हुई है। जिसमे पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की है, तो केकेआर की टीम को 20 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में केकेआर का पलड़ा पंजाब की टीम पर ज्यादा भारी रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
केकेआर टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती