IPL 2023 Qualifier 1, GT vs CSK : आईपीए 2023 का आज पहला प्लेऑफ मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम को फाइनल में अपनी जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा। इस लेख में आपको आज के मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी मिल जाएगी। 

ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में पहला और चेन्नई ने दूसरा स्थान हासिल किया था। आज जो टीम हारती है उसे क्वालीफायर 2 के लिए अहमदाबाद जाना होगा। अहमदाबाद में  क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा। 

गुजरात और चेन्नई टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड (GT vs CSK Head to Head Records)

गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों टीम के बीच हुए 3 मैचों में सभी गुजरात की टीम ने जीते हैं। चेन्नई ने अभी तक गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की है। कप्तान के तौर पर एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आज आमने सामने होने वाले हैं। ये मुकाबला एक गुरु चेला के बीच भी कहा जा सकता है। दोनों ही टीम के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (GT vs CSK Playing 11)

गुजरात टाइटंस :  रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना

Read More : RCB की हार के बाद बुरी तरह बौखलाए Virat Kohli, गुस्से में बोतल फेंककर दिखाया रौद्र रुप, देखें Video