Naveen Ul Haq vs Virat Kohli: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में बड़ा पलटवार करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। इस जीत के चलते आरसीबी का एकबार फिर कप जीतने का सपना टूट गया। 

पिछले 15 सालों से अपने पहले कप का इंतजार रही टीम और इसके फैंस के लिए सीजन से बाहर होना एक बड़ा सदमा है। टीम के इस सीजन में किए गए प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि आरसीबी इस सीजन का कप जीत सकती है। हालांकि, गुजरात टीम ने आरसीबी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

IPL 2023: गुजरात टाइटंस से मिली हार से बुरी तरह टूटे विराट कोहली, मैदान पर ही छलक पड़े आंसू

शुभमन के शतक को लेकर भड़के आरसीबी फैंस 

गुजरात की इस शानदार जीत के बाद एक खिलाड़ी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। यह खिलाड़ी कोई नहीं, बल्कि गुजरात टीम के ओपनर बल्लेबाज है। जिन्होंजे इस विशाल लक्ष्य को अपनी शानदार बल्लेबाजी से आसान बना दिया। इस मकाबले में गिल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Playoff से बाहर होने पर विराट कोहली हुए भावुक, Naveen Ul Haq ने खुलेआम उड़ाया कोहली का मजाक, देखें Video

गिल ने इस सीजन में बैक-टू बैक शतक लगाते हुए यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। कोहली की पहली पारी में लगाए गए शतक पर गिल का शतक विजयी रहा। आरसीबी को उसी के घर में मात मिलने के बाद से ही आरसीबी फैंस अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे है। 

RCB की हार से टूटा कोहली के फैंस का दिल, सोशल मीडिया यूजर्स ने Memes शेयर कर छिड़का जले पर नमक

शुभमन के साथ उनकी बहन को भी बनाया निशाना 

इस कड़ी में कुछ यूजर्स आरसीबी के खिलाफ शतक लगाने वाले शुभमन गिल को विलेन बताते हुए उनके खिलाफ जमकर अभद्र भाषा और शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों का गुस्सा तो इतना बढ़ गया कि उन्होंने गिल की बहन को भी इस अभद्र भाषा के जाल में फंसाते हुए उनके खिलाफ भी हद पार कर देने वाली बातें तक लिख डाली। 

अभद्र भाषा के इस्तेमाल से भड़के लोग 

शुभमन और उनकी बहन को लेकर ऐसी अभद्र बात लिखने वाले लोगों को लेकर लोग जमकर आलोचना कर रहे है। सोशल मीडिया पर गलत शब्दों के इस्तेमाल और खिलाड़ी समेत उनकी बहन को निशाना बनाए जाने को लेकर अब कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।