कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज गुजरात टाइटंस को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है और इस जीत का श्रेय रिंकू सिंह को जाता है। रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेल कर गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली है। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के मार कर इतिहास रच दिया। गुजरात ने कोलकाता के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था।
रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से जीत दिलाई। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन की ज़रुरत थी। लेकिन रिंकू सिंह ने इस मुश्किल काम को आसानी से पार कर लिया। रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंदो पर लगातार छक्के जड़ दिए। शुरु में तो पारी कोलकाता के हाथ में ही थी लेकिन राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर कोलकाता के सामने मुश्किलें खड़ी कर दीं। वेंकटेश अय्यर ने 83 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए हैं।