L 2023 Schedule: आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।  दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस जानकारी के मुताबिक 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जबकि इस सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। 

कुछ इस तरह से होंगे मुकाबले 

साझा किए गए इस शेड्यूल के मुताबिक, पिछली बार की तरह ही इस बार कुल 10 टीमें  आईपीएल का हिस्सा बन रही है। इस बार कुल 74 मैच खेले जाने है, जो 12 शहरों में होंगे। आईपीएल 2023 में पिछले सीजन की तरह ही इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप ए में मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह दी गई है। वहीं, ग्रुप बी में आरसीबी, सीएसके, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम हैं।

गुजरात टाइटंस ने जीता था खिताब 

पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15 वें सीजन में अपना पहला सीजन खेलने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी हासिल की थी।

मुंबई और चेन्नई का रहा है दबदबा 

आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती हुई है। 15 सीजन में कुल 9 ट्रॉफी इन दोनों टीमों ने जीती है। जिसमे 5 बार मुंबई विजेता रहा तो 4 बार धोनी की टीम इस कप को जीतने में कामयाब रही है।