MI vs GT Qualifier 2, IPL 2023 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही गत चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। जबकि पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 

गुजरात ने बनाया विशाल स्कोर 

इस मुकाबले में टॉस हारने वाली गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर विशाल 233 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 18.2 ओवर में 171 रन पर ढ़ेर हो गई। इस तरह से हार्दिक की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। वहीं, अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। 

शुभमन गिल की बल्लेबाजी ने जीता फैंस का दिल 

इस मुकाबले में पहली पारी में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए इस सीजन का तीसरा शतक ठोका। शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए।

खास बात तो यह है कि गिल ने अपना पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया था। इसके बाद उन्होंने 50 को 100 में तब्दील करने के लिए सिर्फ 17 गेंद खेली और शतक लगाकर गुजरात फैंस के पैसे पूरी तरह से वसूल कर दिए। अर्धशतक लगाने के बाद गिल ने जिस रफ्तार से रन बनाना शुरू किया, वह देखने लायक था। गिल की तेज रफ्तार और तूफानी बल्लेबाजी के सामने मुंबई के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए। 

सारा को लेकर बने मीम्स 

गुजरात की शानदार जीत और मुंबई की बड़ी हार के बाद एकबार फिर सारा तेंदुलकर चर्चाओं में आ गई है। जिसकी वजह यह है कि शुभमन गिल और सारा के रिश्ते को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा बनी रही है। ऐसे में जब मुंबई इंडियंस की टीम में सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर खेलते है, तो गुजरात की टीम में शुभमन गिल। ऐसे में मुंबई की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सारा तेंदुलकर को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।