IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 145 रनों को केकेआर ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच से लीग के इतिहास की सबसे भावुक तस्वीरें भी सामने आई है। मैच के बाद एक पल ऐसा भी आया जब महान सुनील गावस्कर किसी फैन की तरह एक ऑटोग्राफ लेने के लिए धोनी के पीछे भागने लगे। चेन्नई भले ही मैच हार गई, लेकिन धोनी अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाया, इसी दौरान गावस्कर पीछे से आ गए। ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास के दो महान बल्लेबाजों का मिलन था। 

माही ने शर्ट पर दिया गावस्कर को ऑटोग्राफ

मैदान पर अपने सीनियर सुनील गावस्कर को ऑटोग्राफ देना खुद धोनी के लिए भी गर्व का पल रहा होगा। गावस्कर जो बतौर कमेंटेटर आईपीएल से जुड़े हुए हैं। जब गावस्कर की  शर्ट पर धोनी ऑटोग्राफ देने लगे तो पूरा स्टेडियम चीयर करने लगा। मैदान पर इस यादगार पल को देखकर हर कोई थोड़ी देर के लिए भावुक हो गया। दो महानतम बल्लेबाजों का मिलन इस तरह से होगा किसी ने सोचा भी नहीं था। पोस्ट मैच शो के दौरान गावस्कर ने कैमरामैन को अपनी शर्ट जूम करने को कहा और उन्होंने सभी को माही का ऑटोग्राफ दिखाया। 

सीनियर सुनील ने इस घटना के बारे में  स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “उन्हें कौन प्यार नहीं करता? उन्होंने इतने सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अद्भुत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह रोल मॉडल रहे हैं। इतने सारे युवा उन्हें देखते हैं। जैसे ही मैंने सुना कि वो पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगाने वाले हैं, मैंने किसी से पेन उधार लेकर चुपचाप अपने पास रख ली।” आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि ये धोनी का बतौर प्लेयर आखिरी आईपीएल हो सकता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 4 बार चैंपियन बनाया है।