IPL 2023: आईपीएल के अबतक 15 सीजन खेले जा चुके है, और ऐसे में अब इसका अगला सीजन साल 2023 के मार्च महीने में खेला जाना है। इस आगामी सीजन के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए है और अब सभी को अगला इंतजार मिनी ऑक्शन का है। 

इन दो टीमों का रहा है दबदबा 

आईपीएल इतिहास में टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो महज 3 ही ऐसी टीमें नजर आती है, जिनका इस टूर्नामेंट में पूरा दबदबा रहा है। यह बात हम नहीं, बल्कि आंकड़े बताते है। दरअसल, 15 सीजन में महज 7 ही ऐसी टीमें है, जो इस खिताब को जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं, इस 7 टीमों में से 2 टीम ऐसी भी है, जिन्होंने अकेले ही कुल 9 खिताब जीते हुए है। इन टीमों में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और 4 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है। 

इन टीमों ने नहीं जीत कोई कप 

दूसरी तरफ, इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसी भी टीमें रही है, जो 12 से ज्यादा सीजन खेलने के बावजूद भी आजतक इस ट्रॉफी को कभी नहीं जीत सकी है। इन टीमों में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। तो पिछले साल ही इस टूर्नामेंट में शामिल हुई लखनऊ की टीम भी कप जीतने से चूक गई थी। 

इस टीम की किस्मत रही सबसे बेकार 

अगर इन टीमों में भी प्रदर्शन की बात करे, तो एक टीम ऐसी भी है। जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन बड़े मैचों में वह टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही। दरअसल, यह टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। आरसीबी की टीम की तरफ से विराट कोहली, एबी डिविलयर्स, क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों ने खेला। उसके बावजूद टीम कभी भी खिताब नही दर्ज कर पाई। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि आरसीबी दो बार फाइनल में पहुंची, तो 5 बार इस टीम ने क्वालीफ़ाई भी किया। लेकिन हर बार टीम बड़े मैचों में हारकर इस खिताब से जीतने से चूक गई। 

इस बार है जीत की काफी उम्मीदें 

आरसीबी के फैंस अपने पहले कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिस कारण इस बार होने वाके सीजन में उन्हें पूरी उम्मीदें है कि यह टीम इस कप को जरूर जीतेगी। इतना ही नहीं,  कोहली के फॉर्म में लौट आने से सोशल मीडिया पर अभी से ही इस टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर ट्वीट भी करने लगे है।