CSK vs SRH Match, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी शुक्रवार को 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Point Table में दोनों टीमो के बीच काफी अंतर: 

दोनों टीमों का इस सीजन में अबतक का किया गया प्रदर्शन मिला जुला रहा है। जहां एकतरफ एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम इतने ही मैचों में 2 जीत और 3 मैचों में हार के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी बहुत जरूरी है। जबकि सीएसके टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान पक्का कर सकती है। 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) ; हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इस कुल मुकाबलों में से 14 मुकाबले धोनी की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि हैदराबाद की टीम की झोली में भी 5 जीत आईं है। ऐसे में सीएसके का पलड़ा हैदराबाद के मुकाबले काफी भारी रहा है। 

मैच डिटेल्स (CSK vs SRH Match Details) 

दिन और समय-शुक्रवार, 21 अप्रैल और शाम 7.30 बजे

वेन्यू- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई 

लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, थंगारसु नटराजन और मयंक मारकंडे।