IPL 2023, MI vs GT Match: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 12 मई को आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन में एकबार फिर आमने-सामने आने वाले हैं।

ऐसे में आज के मैच को लेकर दर्शकों के काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस अगर आज के मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह इस जीत के साथ इस सीजन में प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बन जाएगी। 

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs GT Head To Head Record); 

आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे दोनों ही टीम 1-1 मुकाबला जीतने में कामयाब रही है। इन मुकाबलों में एक मुकाबला इस सीजन खेला गया था। जिसमे गुजरात की टीम बाजी मारने में सफल रही थी। ऐसे में मुंबई आज के मैच में गुजरात से इस सीजन मिली हार का बदला लेना चाहेंगी। हालांकि, गुजरात के इस सीजन में प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई के सामने जीत दर्ज करने की एक बड़ी चुनौती हो सकती है। 

ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत, जानें इसके पीछे की 2 मुख्य वजह

पिच रिपोर्ट-

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। वहीं, दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में आज का मैच एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पसंद करती है। जिस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना पसंद करती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ।