KL Rahul Funny Memes : आईपीएल का 16वां का सीजन प्लेऑफ की शुरुआत के साथ और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है। मंगलवार को इस सीजन का पहला क्वालिफायर  मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराते हुए अपना फाइनल का स्थान पक्का किया।

डॉट गेंद की जगह दिखा पेड़ का चिन्ह

इस लाइव मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर एक बड़ी ही अनूठी चीज देखने को मिली। दरअसल, इस मैच में जो भी गेंद डॉट होती, उस डॉट गेंद की जगह एक पेड़ बना नजर आया। यह दृश्य देखने में जितना नया था, उससे कई ज्यादा मन में सवाल पैदा करने वाला भी था। 

इस वजह से दिखाया गया पेड़ का चिन्ह 

आपको बता दें कि डॉट बॉल की जगह पेड़ का सिंबल का इस्तेमाल बीसीसीआई की एक अनूठी पहल ‘हरित प्लान’ के तहत किया गया। जिसके अनुसार प्लेऑफ में खेले जाने वाले मुकाबलों में जितनी भी बॉल डॉट रहेगी। प्रत्येक गेंद के बदले बीसीसीआई 500 पेड़ लगाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पहल को सार्थक बनाने के लिए बीसीसीआई ने टाटा ग्रुप से भी हाथ मिलाया हैं।

बीसीसीआई के इस कदम की हो रही है जमकर तारीफ 

हरित प्लान की इस पहल को लेकर बीसीसीआई की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करने का  सिलसिला भी तेज हो गया है। जिसके जरिए एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तंज कस रहे है। 

सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए केएल राहुल 

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के इस 16वें सीजन से चोट के कारण हो बाहर गए हैं। उनकी जगह टीम की कप्तानी कुणाल पांडे के हाथों में सौंपी गई है। डॉट गेंद के बदले पेड़ लगाए जाने को लेकर केएल राहुल पर तंज कसने की वजह उनकी धीमी बल्लेबाजी का होना है। इस सीजन की बात करें,  तो केएल राहुल ने इस सीजन में कुल 9 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 274 रन बनाए।

धीमी बल्लेबाजी और ज्यादा डॉट बॉल खेलने को लेकर घिरे केएल राहुल 

इस दौरान सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट महज 113.22 का रहा है। बतौर ओपनर बल्लेबाज इतने कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने को लेकर केएल राहुल की जमकर आलोचना भी हुई थी। पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तरह ही आईपीएल के इस सीजन में भी राहुल की धीमी बल्लेबाजी और डॉट बॉल खेलने की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तमाम मीम्स वायरल हो रहे है।