IPL 2023 Viral Video : आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। चेन्नई की टीम ने गुजरात को 15 रनों से हराकर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेन्नई ने 2 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल का टिकट प्राप्त करने के बाद चेन्नई के खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए, लेकिन इसके बाद ऐसी घटना घटी जब मस्ती-मस्ती में सीएसके के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकावड़ आपस में भिड़ गए। 

मस्ती-मजाक में भिड़े चाहर और गायकवाड़

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर आपस में हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपक चाहर अपने साथी खिलाड़ी ऋतुराज को बेशर्म आदमी कहकर बुलाते हैं। दीपक ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि चेन्नई और गुजरात मैच में गायकवाड़ को सबसे शानदार कैच करने का अवॉर्ड मिला जो कि दीपक चाहर के अनुसार उन्हें मिलना चाहिए था। दोनों के बीच मस्ती-मजाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

दीपक चाहर ने कहा, 'आज हमारे साथ हैं ऋतुराज गायकवाड़ जो कि बहुत बेशर्म आदमी हैं। आज इन्होंने कैच वाला अवॉर्ड ले लिया। मुझे लगता है कि वो मुझे मिलना चाहिए था।' इसके बाद दीपक ने ऋतुराज गायकवाड़ से इस पर उनका जवाब मांगा। गायकवाड़ ने भी मजे लेते हुए अपने कैच को बेहतर बताया। गायकवाड़ ने कहा, 'देखों एफर्ट मैटर करता है। मेरा डाइव कैच था और परिस्थितियों पर था। आपका कैच तब हुआ जब मैच खत्म हो चुका था।' दोनों खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ चाहर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए  44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली।