Virat Kohli's Record and Stats: आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दो शतक देखने को मिले। जहां एक तरफ हैदराबाद टीम के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। वहीं, दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। विराट ने इस मैच में 63 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके लगाए।
इस शतक को लगाते ही विराट ने आईपीएल में अपने नाम एक और बड़ा रिकार्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, विराट अब क्रिस गेल के संयुक्त रुप से आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। विराट ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़कर एकबार फिर यह बता दिया कि उनकी दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में क्यों गिनती होती है।