IPL 2023 : इंडियन सुपर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। लीग के शुरू होने से पहले ही एमएस धोनी के भविष्य को लेकर काफी समय से अफवाहें चल रही हैं कि यह आखिरी बार होगा जब धोनी को मैदान पर खेलते हुए देखा जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया जा रहा है कि इस सीजन के बाद धोनी संन्यास ले लेंगे। फैंस और विशेषज्ञों की निगाहें इस सीजन में 41 वर्षीय दिग्गज पर होंगी। इसी बीच सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भारत के पूर्व कप्तान के संन्यास लेने को लेकर दिलचस्प बात कही है।
धोनी के संन्यास लेने पर क्या बोले दीपक चाहर?
दीपक चाहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “किसी ने नहीं कहा कि यह उनका अंतिम वर्ष होगा। कम से कम, ऐसा नहीं है। उम्मीद है कि वह और खेलेंगे। हम ऐसी कोई बात नहीं जानते, हम चाहते हैं कि वह जितना खेल सके, खेले। वह जानते हैं कि कब संन्यास लेना है, हमने यह तब देखा जब उन्होंने टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा किया। कोई और नहीं जानता। मुझे उम्मीद है कि वह खेलना जारी रखेंगे, उनके नेतृत्व में खेलना सौभाग्य की बात है। उनके साथ खेलना एक सपना रहा है। वह अच्छे टच में भी है और आप देखेंगे जब वह इस साल आईपीएल में बल्लेबाजी करेंगे।”
दीपक चाहर ने माही की तारीफ करते हुए कहा कि सीएसके के कप्तान अच्छे लय में हैं और उनके साथ खेला हर खिलाड़ी का सपना है। जब रिटायरमेंट की योजना की बात आती है, तो इसे तब लेंगे जब उनका मन होगा।