IPL 2023: साल 2023 क्रिकेट के नजरिए से काफी खास होने वाला है। जिसका कारण यह है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में एकदिवसीय वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके साथ ही एशिया कप भी इसी साल खेला जाना है। ऐसे में आने वाले महीनों में अहम इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाले है। जिसे देखते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच भी एक कड़ी जंग देखने को मिल रही है।
इन खिलाड़ियों के लिए खास होगा आईपीएल का यह सीजन
हालांकि, इन इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल की शुरुआत होने वाली है और इस बार का आईपीएल सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए एक बड़े गिफ्ट के रूप में साबित हो सकता है। जिसकी वजह यह है कि इस आईपीएल सीजन में अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो एकदिवसीय वर्ल्ड कप में उनकी जगह बन सकती है। खासतौर से कुछ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल वनडे वर्ल्ड कप में एंट्री पाने का एक सुनहरा मौका बन सकता है।
संजू सैमसन
इस लिस्ट में पहला नाम संजू सैमसन का है। पिछले साल वनडे में सैमसन ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, इसके बाद से ही उन्हें टीम में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बीच अगर सैमसन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो चौथे स्थान पर सैमसन अपना दावा सबसे ज्यादा मजबूत कर सकते है।
राहुल त्रिपाठी
टीम के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। हालांकि, आईपीएल उनके लिए वर्ल्ड कप की एंट्री का एक टिकट कटाने का एक अच्छा माध्यम बन सकता है।
शिवम मावी
भारतीय टीम के तेज युवा गेंदबाज शिवम मावी के लिए भी यह सीजन किसी बड़े मौके से कम नहीं होने वाला है। शिवम तेज बल्लेबाजी भी करते है। ऐसे में टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए आईपीएल एक गोल्डन चांस हो सकता है।
टी नटराजन
जसप्रीत बुमराह की चोट के कारण भारतीय टीम को यॉर्कर बॉलर की कमी खल रही है। हालांकि, भारतीय टीम के पास टी नटराजन के रूप में एक बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज मौजूद है। बुमराह और टी नटराजन की जोड़ी अपनी यॉर्कर गेंदों से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा सकती है।
वेंकटेश अय्यर
इस लिस्ट में एक नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का भी है। हार्दिक पांड्या की तरह ही वेंकटेश तेज गेंदबाज होने के साथ ही एक बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज भी है। ऐसे में अगर वे केकेआर की तरफ से इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो उनके लिए वर्ल्ड कप की भारतीय प्लेइंग 11 में जगह बन सकती है।