Virat Kohli Video Calls Wife Anushka, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया। विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक के साथ बैंगलोर को 8 विकेट से जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। विराट ने 63 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान विराट के बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। आईपीएल में अपना छठा शतक जड़कर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। विराट ने आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मैच के बाद विराट ने अनुष्का को किया वीडियो कॉल

मैच के बाद विराट कोहली का एक क्लिप सामने आया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वायरल हो रहे क्लिप में देखा ज सकता है कि विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस वक्त ये क्लिप चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो चुका है। इसके अलावा अनुष्का ने कोहली के ऐतिहासिक शतक जड़ने पर अपने इंस्टाग्राम पर उनकी स्टोरी भी शेयर की थी। स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “व्हाट ए इनिंग”।

मैच के बाद इस प्यारे कपल ने एक दूसरे से बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कोहली इस लीग की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली को उनकी इस शतकीय साझेदारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।