IPL 2023: साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। ऐसे में अभी से ही अगले साल होने वाले आईपीएल को लेकर देशभर में चर्चा होनी शुरू हो गयी है। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होने से पहले अब नजरें मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई है। 23 दिसंबर को इस सीजन का मिनी ऑक्शन होना है। जिसके चलते फिर एकबार कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसने वाला है। बता दें कि सभी टीमें पहले ही अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी है।
ऐसे में इस बार कई ऐसे बड़े खिलाड़ी है, जिन्हें उनकी टीम में रिलीज कर दिया है। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि उन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाते हुए दिख सकती है। हर साल होने वाले ऑक्शन में लगने वाली बोली का रिकार्ड भी इस बार टूटते हुए देखा जा सकता है। जिसके पीछे इन दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रदर्शन और शानदार आंकड़ों का होना है। आईपीएल इतिहास में अभी तक कोहली और राहुल को एक सीजन के लिए 17 करोड़ की सबसे मोटी रकम मिली है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है। स्टोक्स इंग्लैंड टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अपने बलबूते टीम को 3 सालों के भीतर ही आईसीसी के 2 खिताब भी जिताएं है। जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी करने वाले स्टोक्स के प्रदर्शन को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए सभी टीमें आपस में पैसों की वार करते हुए भी दिखाई दे सकती है। स्टोक्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम है। कैमरून ग्रीन एक ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें मैदान पर लंबे-लंबे शॉट्स मारते हुए देखा जाता रहा है। तो गेंदबाजी करने में भी माहिर इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए सभी टीमें नजरें टिकाएं बैठी हुई है। इस खिलाड़ी का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
इंग्लैंड टीम के एक और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन भी इस आईपीएल में बड़ी रकम पा सकते हैं। यही नहीं, सैम करन नीलामी में रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए दिखाई दे सकते है। जिसकी वजह यह है कि सैम करन ने इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उन्होंने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। करन ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 3 अहम विकेट लिए थे। जिसके चलते उनके ऊपर टीमें बड़ी बोली लगाते हुए दिख सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को उनकी ही टीम ने रिलीज कर सबको चौंका दिया था। अगले सीजन को लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा लिया गया यह फैसला काफी हैरान करने वाला भी था, क्योंकि विलियमसन हैदराबाद टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए है। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना बहुत बड़ा फैसला है। ऐसे में बाकी टीमें उन्हें बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
बांग्लादेश टीम के शानदार ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी खरीदने के लिए टीमें बड़ी बोली लगाती हुई दिख सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज में शाकिब अपने गेंद और बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, जिनका उन्हें आईपीएल में मोटी रकम के जरिए इनाम मिल सकता है।