Indian Premier League 2023: पिछले तीन दिनों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीवी और डिजिटल अधिकारों की नीलामी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थी। दरअसल, इस बार आईपीएल इतिहास के मीडिया राइट्स की सबसे बड़ी बोली देखने को मिली। जिसकी वजह इस लीग का देश के साथ-साथ विदेशों में भी बढ़ता क्रेज और लोकप्रिय होना है।
आपको बता दें कि बोर्ड ने आईपीएल के मीडिया राइट्स कुल 48,390 करोड़ रुपये में बेचे हैं। जिसके चलते अब आने वाले 5 सालों तक बीसीसीआई को टीवी राइट्स के बेचने से 57 करोड़ रुपये प्रति मैच और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपये प्रति मैच मिलेंगे।
इस हिसाब से देखें, तो बीसीसीआई को आने वाले 5 सालों (2023-2027) के लिए हर आईपीएल मैच के लगभग 107 करोड़ रूपये मिलेंगे। इस बार टीवी राइट्स की सबसे बड़ी बोली (23,575) स्टार ने और डिजिटल राइट्स के लिए सबसे बड़ी बोली 23, 758 रिलायंस (वायकॉम) ने लगाकर अपने नाम की है। ऐसे में इन दोनों कम्पनियों का अगले 5 सालों के लिए आईपीएल प्रसारण पर अधिकार होगा। कल शाम को इसका अधिकारिक रूप से ऐलान भी हो गया है।
इस बार लगी बोली की ख़ास बात तो यह है कि बीसीसीआई ने इस बार इस बोली का बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन बीसीसीआई के इस बेस प्राइज से यह बोली 15,500 करोड़ रुपये तक चली गयी। जिसके बाद से बेस प्राइज से लगभग 47 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
दूसरी ओर, कल लगी बोली के बाद आईपीएल अब दूसरी सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग (Sports League) बन चुकी है। इसकी सबसे ख़ास बात तो यह है कि जय शाह(Jay Shah) के दावे के अनुसार ही आईपीएल के मीडिया राइट्स ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, ऐसे में आईपीएल से पहले अब इस list में केवल एनएफएल (NFL) आगे है।
इस बार आईपीएल के मीडिया राइट की इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद से पाकिस्तान भी काफी चर्चा में आ रहा है। इस बार पाकिस्तान अपनी किसी करतूत की वजह से नही, बल्कि अपने रक्षा बजट के चलते सुर्ख़ियों में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2022 में पाकिस्तान का रक्षा बजट कुल 7.6 ($7.6 Billion)बिलियन डॉलर्स का है, जबकि इस बार आईपीएल के मीडिया राइट्स, जो कि 48 हजार करोड़ से ज्यादा रकम में बिके है।
इस हिसाब से देखें तो आईपीएल के मीडिया राइट्स की कुल कीमत 6.2 बिलियन डॉलर्स ($6.2 Billion) है, जिसके बाद अब पाकिस्तान के रक्षा बजट और आईपीएल के मीडिया राइट्स में ज्यादा फासला नहीं रह गया है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान और भारत के रक्षा बजट की तुलना की बजाय पाकिस्तान के रक्षा बजट और आईपीएल के मीडिया राइट्स की तुलना कर भारत की मजबूत स्थिति को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और फनी मेम्स भी शेयर कर रही है।
IPL Global Media Rights are valued at $8 Billion, which approximately equals to Pakistan's current Foreign Reserves which is barely $9 Billion 😆🤩😂 pic.twitter.com/4bQ3gZ4yUq
यही नहीं, आईपीएल के मीडिया राइट्स के मुकाबले 50 से जायदा देशों का रक्षा बजट काफी कम है, जिनमे बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और अफ्गानिस्तान जैसे देशों का नाम शामिल है। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 10 गुणा ज्यादा यानी लगभग 77 बिलियन डॉलर्स है।
IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे महंगा League, हर मैच से BCCI को ...
Sports News: Hardik Pandya ने अफ्रीकी खिलाड़ी David Miller को दी सबसे अलग ...
Shreyas Iyer New Car: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खरीदी Mercedes-AMG G63, ...
Suresh Raina Workout: पहलवानों की तरह वर्कआउट करते हुए नजर आए सुरेश रैना, ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more