IPL Viral Video: आईपीएल में चियर लीडर्स अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए उनके द्वारा लगाए गए चौके छक्को पर खूब डांस करती हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर चियर गर्ल्स एक क्रिकेट फैंस की तरह डांस करती नज़र आ रही है। मैच देखने आया लड़का चेन्नई सुपर किंग्स का फैन था | उसने डांस करके पूरे स्टेडियम का माहौल ही बदल दिया।

आईपीएल में लड़के ने चियर गर्ल्स को इशाने पर नचाया

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का जो कि चेन्नई सुपर किंग्स का फैन है। वह चेयर लीडर के सामने खड़े होकर डांस स्टेप कर रहा है और चियर गर्लस भी लड़के के डांस स्टेप को फोलो कर रही है। इस तरह का डांस देखकर वहां के दर्शकों को भी बहुत अच्छा लग रहा है। दर्शक भी ज़ोर से चिल्लाने लगे। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और बहुत पसंद किया जा रहा है।

चियर गर्ल्स के डांस का वीडियो हो रहा है वायरल

ये वीडियो को दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस वायरल वीडियो को ट्विटर के @GemsOfCricket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 419.9K व्यूज़ मिल चुके है। वहीं 9,959 लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स इसपर काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है उंगलियों के नचाने का अच्छा उदाहरण | एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अच्छा नचाया।