IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 16वें सीजन के पहले क्वालिफायर मुकाबले में धोनी की टीम ने शानदार 15 रन से जीत दर्ज की। धोनी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों को जीत के रूप में बड़ा तोहफा देते हुए चेन्नई फैंस का पूरा पैसा वसूल कर दिया।

इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ही ऑल आउट हो गई।  

ऋतुराज ने फिर दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन 

चेन्नई की जीत के हीरो रहे टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने एकबार फिर बड़े मुकाबले में शानदार अर्धशतक पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल न होने बाद भी ऋतुराज ने 44 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। ऋतुराज का यह अर्धशतक इस वजह से मायने रखता है, क्योंकि गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने अबतक 4 मुकाबले खेले है और इन चारों मुकाबलों में गायकवाड़ के बल्ले से अर्धशतक निकले है। 

IPL 2023: दीपक चाहर ने विजय शंकर को करना चाहा मांकडिंग, धोनी के रिएक्शन को देखकर हिल गया पूरा स्टेडियम

गुजरात के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का अबतक का प्रदर्शन:

  • 2022 में 73 (48)

  • 2022 में 53 (49)

  • 2023 में 92 (50)

  • 2023 में 60 (44) नॉटआउट 

ऋतुराज गायकवाड ने छिड़का जले पर नमक 

इस मैच में एक पल ऐसा भी सामने आया, जब गुजरात के फैंस को बड़ा झटका लगा। दरअसल, मैच के पहली पारी के दौरान दर्शन नाल्कंडे दूसरा ओवर फेंकने आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने ऋतुराज गायकवाड को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया। जिसके बाद मैदान में गुजरात के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, गुजरात फैंस की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी।
 
जिसकी वजह यह है कि इस बीच अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया। जिसके बाद गुजरात की सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई। वहीं, इस गेंद पर मिली फ्री हिट पर गायकवाड ने छक्का जड़ दिया और इसके बाद अर्धशतक ठोक कर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और फैंस के जले पर नमक छिड़कने का काम किया। 

सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ 

गुजरात टाइटंस जैसी टीम के सामने लगातार चौथी बार अर्धशतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस ऋतुराज को क्लासिक बल्लेबाज बताते हुए उन्हें भारतीय टीम में जल्द से जल्द शामिल किए जाने की बातें भी लिख रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स ऋतुराज की इस पारी के बाद से ही फनी मीम्स बनाकर गुजरात टाइटंस पर तंज कस रहे है। 

गुजरात का बढ़ा इंतजार 

सीएसके इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस का फाइनल में प्रवेश करने का इंतजार अब बढ़ गया है। गुजरात का अगला मुकाबला दूसरे एलिमिनेटर मैच (LSG vs MI) में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ होगा। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी। वह 26 तारीख को गुजरात के खिलाफ फाइनल का टिकट कटाने के लिए खेलेगी। जबकि इस सीजन का फाइनल मुकाबला 28 तारीख को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।