ईरान के कमांडर अमीराली हाजीजाहेद ने अमेरिका को धमकी दी है। ये धमकी ईरान ने कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की वजह से दी है। ईरान ने क्रूज मिसाइल तैयार की है जिसकी मारक क्षमता 1,650 किमी दूरी की है। ईरान ने खुले तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को धमकी देते हुए कहा है कि हम डोनाल्ड ट्रंप से सुलेमानी की हत्या का बदला लेना चाहते हैं।
टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह कहा कि ‘‘हम डोनाल्ड ट्रंप से सुलेमनी की हत्या का बदला लेना चाहते हैं। इसलिए हमने 1,650 किमी की रेंज वाली क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में शामिल कर लिया है।’’ ईरान के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने ये बात स्टेट टीवी पर कही है। इंटरव्यूह के दौरान टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने कहा कि, ‘‘ईरान ने बेगुनाह सैनिकों को मारने का इरादा नहीं किया था, लेकिन जब उसने बगदाद में 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के कुछ दिनों जवाबी कार्रवाई की थी। इसलिए इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला करना पड़ा था।’’