IT Survey in BBC Office: BBC का समझिए पूरा मामला, क्या है अंतर IT Raid और IT Survey में?

Publish Date: 15 Feb, 2023 |
 
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारत में बैन कर दिया गया है | यह डॉक्यूमेंट्री  2002 के गुजरात दंगों पर आधारित थी | जिस समय गुजरात में दंगे हुए थे उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी थे | इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर अलग अलग यूनिवर्सिटी में काफी विरोध भी हुआ | इसके बाद आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुम्बई के दफ्तरों पर ‘आयकर सर्वे’ किया है जिसे लोग आयकर छापा समझ रहें है | आइये आपको बता दें दोनों में क्या अंतर है | 

क्या होता है  IT Survey

इनकम टैक्स कानून के अनुसार जब छिपी हुई संपत्ति का पता लगाने या उसे सामने लाने पर जो कार्रवाई होती है वो आयकर सर्वे कहलाती है | आयकर सर्वे करने का एक और मकसद होता है की जिस संस्था या व्यक्ति पर सर्वे किया जा रहा है वह अपने बही-खातों को सही से मेंटेन कर रहा है या नहीं | सीधी भाषा में कहें तो सर्वे में जानकारी एकत्र करना ही आयकर अधिकारी या विभाग का प्राथमिक लक्ष्य  होता है | 

क्या होता है  IT Raid और IT Searches 

IT Searches को आम तौर पर  ‘IT Raid’ कहते है | कर अधिकारी ‘आयकर छापा’ उस व्यक्ति या संस्था के ऊपर मारते है जिस पर टैक्स चोरी का अंदेशा या कोई सबूत हो | आयकर अधिकारी ऐसे व्यक्ति संपत्ति भी ज़ब्त कर सकते है | आयकर छापे में बेहिसाब धन और ऐसे लेनदेन के दस्तावेजों की पहचान करना ही आयकर अधिकारी या विभाग का मूल लक्ष्य होता है | 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept