इनकम टैक्स कानून के अनुसार जब छिपी हुई संपत्ति का पता लगाने या उसे सामने लाने पर जो कार्रवाई होती है वो आयकर सर्वे कहलाती है | आयकर सर्वे करने का एक और मकसद होता है की जिस संस्था या व्यक्ति पर सर्वे किया जा रहा है वह अपने बही-खातों को सही से मेंटेन कर रहा है या नहीं | सीधी भाषा में कहें तो सर्वे में जानकारी एकत्र करना ही आयकर अधिकारी या विभाग का प्राथमिक लक्ष्य होता है |
IT Searches को आम तौर पर ‘IT Raid’ कहते है | कर अधिकारी ‘आयकर छापा’ उस व्यक्ति या संस्था के ऊपर मारते है जिस पर टैक्स चोरी का अंदेशा या कोई सबूत हो | आयकर अधिकारी ऐसे व्यक्ति संपत्ति भी ज़ब्त कर सकते है | आयकर छापे में बेहिसाब धन और ऐसे लेनदेन के दस्तावेजों की पहचान करना ही आयकर अधिकारी या विभाग का मूल लक्ष्य होता है |