Jammu & Kashmir: कश्मीरके सोपोर में हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद पुलिस ने आतंकियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने हमले में शामिल लश्कर के दो स्थानीय आतंकियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इन आतंकियों का पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही इन आतंकियों के पोस्ट सोपोर के विभिन्न इलाकों में लगा दिए गए है। यह दोनों स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी देत हुए बताया कि लश्कर इन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होनें हमले में शामिल शामिल आतंकियों को पहचाने की बात कही है। इसलिए पुलिस ने दोनों सक्रिय आतंकियों की पहचान भी सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि इस हमले में सोपोर के रहने वाले फ़याज़ अहमद वार और मुदासीर पंडित शामिल थे और कई दिनों से इस इलाके में सक्रीय थे।
आपको बता दें कि शनिवार को सोपोर मे आतंकियों ने पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर पुलिस की एक जिप्सी किया था। इस दौरान पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक भी मारे गए थे।घाटी में आतंकवादी लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की टीम लगातार आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। घाटी में इस साल 1 जून से अभी तक 48 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं पिछले साल जून तक घाटी में कुल 60 आतंकियों को ढेर किया गया था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
जम्मू-कश्मीर से PMO का का फर्जी अफसर गिरफ्तार, Z+ सिक्योरिटी के साथ ...
Terror Funding Case: आतंकियों की फंडिंग रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में NIA का ऑपरेशन | ...
Jammu Kashmir के Ramban में Landslide, कई गाड़ियां फंसी, Rescue Operation जारी ...
Awantipora Encounter : सुरक्षाबलों ने Kashmiri Pandit Sanjay Sharma की हत्या का लिया ...