Jagran TV Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 जुलाई के दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। ऐसे में आज गुजरात के साबरकांठा में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इसके साथ ही पीएम ने गुजरातवासियों को करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजाओं की सौगात दी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात में बीते 2 दशक में जो व्यवस्थाएं तैयार हुई, आज उसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। गुजरात में सहकारिता की एक समृद्ध परंपरा रही है, और संस्कार भी है। तभी तो सहकार है और सहकार है, तभी तो समृद्धि है। दूध से जुड़े सहकारी आंदोलन को जो सफलता मिली है, इसका विस्तार अब हम खेती से जुड़े बाकी क्षेत्रों में भी कर रहे हैं आज गुजरात का डेयरी मार्किट 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।