कांग्रेस के नेता आए दिन सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते आए है। एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में है। दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंच से कहा था कि केंद्र ने आज तक 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक या 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर संसद में रिपोर्ट पेश नहीं की है। उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार कश्मीर की समस्या कायम रखना चाहती है, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहें और लोगों में नफरत फैलाते रहें।
इस विषय से संबंधित सवाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से बात करना चाहा तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश बीच में आ गए उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा, “कांग्रेस को इस पर जो कहना था, वो पार्टी कह चुकी है। अब पीएम मोदी के पास जाएं और उनसे पूछें।”
इस सारे विवाद को लेकर राहुल गांधी ने भी अपना पक्ष रखा उन्होंने कहा कि जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे, तब भाजपा-संघ के लोग उनके साथ थे। उन्हीं के नेताओं ने दो देशों का कॉन्सेप्ट दिया। जहां तक दिग्विजय जी के बयान की बात है। उन्होंने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा, उससे हम पूरी तरह डिसएग्री करते हैं। हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की जरूरत नहीं।
मध्य प्रदेश सरकार को दिग्विजय सिंह की धमकी; कांग्रेस आई तो बख्शेंगे नहीं ...
दिग्विजय सिंह की एसयूवी कार से बाइक सवार को उड़ा देने के बाद पुलिस ने ...
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, बोले बीजेपी दिखाए ...
Surgical Strike पर Digvijay Singh ने उठाए सवाल | Bharat Jodo Yatra | Congress | ...