Jammu: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को अखनूर के कानाचक्क सेक्टर में ड्रोन से आइईडी टिफिन बम फेंकने के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी ने जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने आसमान में रोशनी देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में लौट गया।
हालंकि, पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कानाचक्क की तरह पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से यहां भी हथियार या फिर आइईडी फेंकने का प्रयास किया होगा। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Border Security Force (BSF) troops fired at a drone spotted close to the international border in J&K’s Arnia sector. The drone returned back as soon as the troops fired on it after observing it at around 4.15am: BSF
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन आज वीरवार तड़के देखा गया। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे अरनिया सेक्टर में करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा। जैसे ही ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, तो जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।
Punjab: Amritsar में BSF के एक सिपाही ने अपने साथियों को गोलियों से ...
श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला तो आतंकियों के खिलाफ शुरू ...
Republic Day 2022: अटारी वाघा बॉर्डर पर जश्न, BSF-पाक रेंजर्स के अफसरों ने एक दूसरे ...
पंजाब विधानसभा में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ गुरुवार को एक प्रस्ताव ...