UP Bypolls 2023: उत्तर प्रदेश में चुनावों का बिगुल बज चुका है आज जया प्रदा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है जिसके बाद यह संभावना है कि जया प्रदा को भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिल सकता है। जयाप्रदा ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की उन्होंने यह तस्वीर अपने ट्विटर पर भी साझा की। बीजेपी इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बता रही है।
जया प्रदा ने की सीएम से मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद जया प्रदा ने अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की। जया प्रदा लंबे समय से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहीं है। उनकी मुलाकात के बाद अंदाज़ा लगया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। जया प्रदा लखनऊ पहुंची और सीएम योगी के आवास पर उनसे मुलाकात की। हालांकि बीजेपी इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बता रही है।