Jodhpur Violence News: राजस्थान के Jodhpur में बीती देर रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसके चलते शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ राज्य के CM Ashok Gehlot ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।
जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
आपको बता दें कि ये झगड़ा जालोरी गेट चौक के बालमुकंद बिस्सा सर्कल में भगवा झंडा फहराए जाने के स्थान पर इस्लामिक चिन्ह के झंडे के साथ संघर्ष शुरू हुआ। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि आधी रात को जमकर पथराव हुआ। वहीं, इस पथराव में कई लोग घायल हो गए हैं।
जालौरी गेट पर भड़की हिंसा के बाद इलाके में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि, क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसबल (Police Force) की तैनाती की गई है। दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में सभी इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी हैं.