Jupiter and Venus : 1 मार्च को बेहद ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। बृहस्पति (Jupiter) और शुक्र (Venus) बहुत करीब आएंगे, ये दृश्य बहुत शानदार होगा। यह खगोलीय घटना खास होगी। सभी 1 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस शानदार घटना का फोटो खिंचकर उसे साझा कर सकें।
नासा ने ट्वीट कर दी जानकारी ट्वीट
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ट्वीट किया है और इस घटना के बारे में लोगों को बताया है साथ ही अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इससे पहले हुई खगोलीय घटना का फोटो साझा करने को कहा, नासा ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘‘पश्चिमी आकाश में एक मिलन हो रहा हैः वर्धमान चंद्रमा बृहस्पति के करीब बैठता है उनके नीचे शुक्र है। बृहस्पति और शुक्र 1 मार्च तक साथ-साथ रहेंगे, जब वे सबसे करीब होंगे।’’ इसके बाद नासा ने लिखा कि, ‘‘ क्या आपने इन तीनों को एक साथ देखा है? एक तस्वीर खींचिए और इसे हमें भेज दें। इस ट्वीट में नासा ने साफ तौर पर कहा है कि बृहस्पति और शुक्र 1 मार्च को करीब होंगे।
There’s a meetup happening in the western sky: the crescent Moon sits close to Jupiter, with Venus below them. Jupiter and Venus will continue to cozy up until March 1, when they’ll be at their closest.
— NASA (@NASA) February 24, 2023
Have you spotted these three in the sky? Snap a picture and send it to us! pic.twitter.com/8W1iihFz3w
1 मार्च को शुक्र और बृहस्पति बेहद करीब होंगे। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे वैसे ये दोनों चमकीले ग्रह एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं। आपको बता दें कि फरवरी महीने के आरंभ के दिनों में ये दोनों ग्रह तकरीबन 29 डिग्री की दूरी पर स्थित थे। लेकिन समय बीतने के साथ 1 मार्च को ये दोनों ग्रह मात्र 0.52 डिग्री की दूरी पर होंगे जो कि काफी दुर्लभ घटना है।
शुक्र और बृहस्पति के इस दिलचस्प मिलन का नज़ारा देखने के लिए अधिक मेहनत करने की ज़रुरत नहीं है। सूर्यास्त के मात्र एक घंटे बाद आकाश में इस खगोलीय घटना का आनंद उठाया जा सकता है। इसके लिए किसी दूरबीन या किसी विशेष उपकरण की ज़रुरत नहीं है लेकिन हां, यदि प्रदुषण स्तर अधिक है या परिस्थितियां इस घटना को देखने के अनुकूल नहीं है तो दूरबीन या किसी विशेष उपकरण की ज़रुरत पड़ सकती है।
वैज्ञानिक तर्क और नासा के अनुसार ग्रहों के बीच ऐसे संयोजन का कोई खास महत्व नहीं होता है। बस ये खगोलीय घटनाएं काफी दुर्लभ होती है जो कई वर्ष या कई सदियों बाद देखने को मिलती है। ये देखने में काफी अच्छी लगती हैं। और ऐसी अंतरिक्ष में ऐसी घटनाएं अक्सर हो ही जाती है। क्योंकि अंतरिक्ष में सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर परिक्रमा लगाते हैं।
Todays Daily Current Affairs 2021 for Exam and Quiz: From International Solidarity Day 2021 to ...
TVS Jupiter 125cc Review : Honda Activa को टक्कर देने आ गया ...
Great Conjunction Of Jupiter and Saturn: करीब 400 साल बाद, गुरु और शनि ...
The Great Conjunction 2020: 400 साल बाद 17 दिसम्बर को आसमान में होने ...