पंजाबी भाषा व साहित्य देश की विरासत है। पंजाबी साहित्य से अनेकों बेहतरीन लेखक, कवि व साहित्यकार निकले हैं, जिन्होंने अपनी रचनाओं से न सिर्फ पंजाब को बल्कि पूरे देश को अभिभूत किया है। पंजाबी साहित्य के ऐसे ही महान रचनाकारों व उनकी रचनाओं का उत्सव मनाने के लिए ‘काफिला कलमां दा’ के रूप में आपके सामने प्रस्तुत है।
पंजाबी भाषा व साहित्य के छुपे हुए खजाने को एक बड़े पाठक वर्ग के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य आयोजित किये जाने वाले इस खास आयोजन का यह दूसरा संस्करण है। जिसमें आप विशेषज्ञों द्वारा पंजाबी साहित्य के बारे में खास बातें जान पाएंगे। इस लाइव इवेंट को 4 भागों में बांटा गया है। जिसमें दिल्ली में पंजाबी भाषा के समक्ष समस्याएं व भविष्य, हाशियागत लेखन व पंजाबी साहित्य, और साहित्य रचना- जुनून या जोश आदि पर चर्चा की जाएगी।