Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने ट्वीट और बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। तो बॉलीवुड को लेकर उनके बयान भी काफी चर्चाओं में बने रहते है। फिलहाल एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जो एकबार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कंगना रनौ ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमे उनकी मां खेतों में काम करती हुई नजर आ रही थी।
इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी मां की सादगी को लेकर जमकर सराहना भी की। इसी को लेकर कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'कृपया ध्यान दें मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं, मैं राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों के परिवार से आती हूं। मां 25 साल से ज्यादा समय से शिक्षक हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि कहां मेरे एटिट्यूड से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकती।"
Please note my mother is not rich because of me, I come from a family of politicians, bureaucrats and businessmen. Mom has been a teacher for more than 25 years, film mafia must understand where my attitude comes from and why I can’t do cheap stuff and dance in weddings like them https://t.co/SH8eUfe8ps
Kangana Ranaut Birthday: कंगना ने अपने बर्थडे पर मांगी माफी, ‘मेरे शत्रुओं का भी आभार’ ...
Kangana Ranaut ने Amitabh Bachchan की अपकमिंग फिल्म को लेकर जताई नाराजगी, लिखा- ...
Kangana Ranaut On Javed Akhtar : 'घर में घुसकर मारा है', पाकिस्तान पर ...
Twitter पर वापस लौटते ही Kangana Ranaut के बिगड़े बोल, फिल्म इंडस्ट्री को बताया 'मूर्ख' ...