Kangana Ranaut ने Amitabh Bachchan की अपकमिंग फिल्म को लेकर जताई नाराजगी, लिखा- बॉलीवुड का माफिया गैंग्स

Publish Date: 23 Feb, 2023 |
 

Kangana Ranaut Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने आक्रमक रवैये और बेबाक बोलने को लेकर जानी जाती है। कंगना बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस होने के साथ ही सोशल मीडिया की एक बड़ी स्टार भी है। वहीं, इस दिनों कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' सुर्खियों में आ गई है। जिसकी वजह उनके द्वारा किए गए कुछ ट्वीट है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है। 

कंगना ने जताई नाराजगी 

इस ट्वीट के वायरल होने के पीछे कंगना की जताई गई नाराजगी का होना है। दरअसल, कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में उनके लुक को देखने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की तारीख में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। जिस बात की जानकारी कंगना ने खुद ट्वीट करते हुए दी है। इसके पीछे की वजह यह है कि अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ की रिलीज डेट उनकी फिल्म की रिलीज डेट से क्लैश कर रही है। जिसे लेकर इस बात से निराश कंगना ने बुधवार शाम को ट्विटर पर गणपत मेकर्स पर निशाना साधा है। 

कंगना ने ट्वीट के जरिए साधा निशाना 

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की पूरा अक्टूबर फ्री है तो नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है, लेकिन आज मिस्टर अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की। हा हा लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में।"

रिलीज के एक महीने के अंतराल करेगी रिलीज डेट की घोषणा 

कंगना ने इस ट्वीट के बाद एक ट्वीट और करते हुए आगे लिखा, 'अब इमरजेंसी की रिलीज डेट मैं ट्रेलर के साथ ही एक महीने पहले ही अनाउंस कर दूंगी। जब सारा साल फ्री है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई?? ये बुरी हालत है इंडस्ट्री की फिर भी इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब, इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?"

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept